Some Wisdom Thoughts - in search of

#41
*साइलेंट मोड पर*
*सिर्फ*
*फोन अच्छे हैं...*

*रिश्ते-नाते*
*और*
*दोस्त नहीं*.....
 
#42
दुनिया में सब से ज्यादा वजनदार,
खाली जेब होती है साहेब, चलना मुश्किल हो जाता है।
 
#43
हौसला सीखना हो तो
प्रेशर कुकर से सीखिए
नीचे आग लगी होती है
फिर भी आराम से
सीटियाँ बजा रहा होता है।
 
#44
न जाने कोन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ़ रखा उतना गुनहगार हो गए,
 
#45
करते हैं मेरी खामियों को बयां इस तरह
लोग अपने क़िरदार में फ़रिश्ते हो जैसे
 
#46
लफ्ज ही होते हैं इंसान का आईना !!
शक्ल का क्या है..
वो तो उम्र और हालात के साथ, अक्सर बदल जाती है
 
#47
छू लो तो चरण
अड़ा दो तो टाँग
धँस जाए तो पैर
आगे बढ़ाना हो तो क़दम
राह में चिह्न छोड़े तो पद
प्रभु के हों तो पाद
बाप की हो तो लात
गधे की पड़े तो दुलत्ती
घुंघरू बाँध दो तो पग
खाने के लिए टंगड़ी
खेलने के लिए लंगड़ी
 
#48
जो ज्यादा कर्ज लेते हैं वो भाग जाते हैं,

जो कम लेते हैं उनका माफ़ कर दिया जाता है !

जो नहीं लेते उनसे दोनों का वसूल किया जाता है !
 
#49
हर दर्द की दवा है इस जमाने में,
बस...

किसी के पास कीमत नहीं,
किसी के पास किस्मत नहीं
 
#50
कुछ जख्म ऐसे हैं कि दिखते नहीं..!!
मगर ये मत समझिये कि दुखते नहीं..!!!