Trading with PT style

Status
Not open for further replies.
पप्पू को हाथ के नाख़ून खाने की आदत थी!
उसके माता-पिता ने उसको रामदेव के पास भेजा!
और अब पप्पू
.
.
.
पैरों के नाख़ून भी खाता है!
 
पप्पू को हाथ के नाख़ून खाने की आदत थी!
उसके माता-पिता ने उसको रामदेव के पास भेजा!
और अब पप्पू
.
.
.
पैरों के नाख़ून भी खाता है!
:rofl::rofl::rofl::rofl:
 
Hope everyone enjoyed the fall today Panic telling that worst is coming to an end.

Or might be increasing?????????????
 
EOD paints the strangest scenario for nifty futures.

1. double top neat 5170 mark

2. we close at month low

3. we have the single biggest fall since oct'2008

4. we close just at support

5. CCI 3 touch trendline broken

6. divergence on macd

7. divergence on CCI

8. divergence on Histogram

9. divergence on stoch

10. And to top all that, we had a single time frame move where no support was respected whole day... from open to close it was only one direction market....

Other factors are :

dollar terms, we fell over 6% today
INR-USE at 49.57now... 28 month low... when we touches 50.. its pure sell time...
 
action pack weekend ahead some policies from rbi.mf plus co - ordintaed efforts over weekend by imf.eu.g20 ... action pack weekend
 
दोस्तों,
हम अब तक विकसित देश क्यों नहीं बन पाए, हम कब विकसित देश बनेगे, हमारी कमाई कहा ज़ा रही है?...
१-हमारे देश में यह प्रचारित किया गया है की भारत बहुत ही गरीब देश है, यदि यह देश गरीब होता तो क्या जवाहर लाल नेहरू का कपडा पेरिस में धुलने जाता.
२- दुनिया भर के विदेशी आक्रमण क्या हमारी गुदड़ी चुराने के लिए हुए थे ,
३-चंगेज खान ने ४ करोड़ लोंगो की हत्या करके क्या अपने घोड़ो पर ईट और पत्थर लाद कर ले गया था.
४-सोमनाथ मंदिर को बार बार सोने से कौन भर देता था यदि हमारे पुरखे गरीब थे.
५-श्रम करने वाला कभी गरीब हो ही नहीं सकता है, हमारे किसान औसत १४ घंटे काम करते है, यह गरीब क्यों है,
६-आज हमारे देश से विदेशी कंपनिया आधिकारिक रूप से २३२००० करोड़ का शुद्ध मुनाफा लेकर वापस अपने देश जा रही है, बाकि सभी तरह का फर्जी हिसाब, उनका आयातित कच्चा माल का भुगतान , चोरी आदि जोड़ा जाय तो एह रकम २५,००,००० करोड़ सालाना बैठता है. क्या कोई गरीब देश इतना टर्न ओवर पैदा करवा सकता है.
७-हमारे देश से दवाओ का सालाना कारोबार १०,००,००० करोड़ का है, क्या यह गरीब देश का निशानी है,
८- हमारे देश में सालाना ६,००,००० करोड़ का जहर का व्यापर विदेशी कंपनिया कर रही है, क्या या गरीबी निशानी है,
९- हमारे देश में १०,००० लाख करोड़ खनिज पाया जाता है और इसका दोहन भी विदेशी कंपनिया बहुत ही सस्ते भाव पर कर रही है, तो हम गरीब है,
१०- यदि हमारे बैंक में ५,००,०००/- रूपया है तो हमारे जेब में औसत ५०००/- रूपया से ज्यादा नहीं रहता है यानि पूरे पैसे का १ % तो फिर हमारी सरकार ने २५ळाख़ः करोड़ का नोट क्यों छपवा रखा है और छपवाती ही जा रही है, इसका प्रयोग कौन कर रहा है और कैसे कर रहा है,
११- जब हम रॉकेट और सैटेलाईट बना कर चाँद पर पहुच सकते है तो नोट छपने का काम उन विदेशी कंपनियों को क्यों दिया गया है जो हमारे पीठ में छुरा घोपकर उसी डिजाइन में थोडा सा न दिखने वाला परिपर्तन करके खरबों रुपये का नकली नोट छापकर विदेशी खुफिया तंत्रों को बेचकर हमें कंगाल बना रही है,
१२-यदि हम गरीब होते तो क्या अंग्रेज यहाँ खाक छानने आये थे. राबर्ट क्लाइव ९०० पानी वाले जहाज भरकर सोना चांदी हीरे सिर्फ कलकत्ता से कैसे ले गया था.
१३- यदि हम गरीब होते तो हमारे देश दे आजादी के बाद ४०० लाख करोड़ रुपया विदेशी बांको में कैसे जमा हो गया है.
१४- हमें शुरू से ही भीख मागने की आदत पद जाये , इसके लिए हमारे स्वाभिमानी बच्चो को स्कूल में ही कटोरा पकड़ाकर खरबों की लूट जारी है, मिड दे मील दे रहे है.
१५- हम काहिल हो जाए , इसके लिए नरेगा योजना में खरबों की लूट का पैसा कौन दे रहा है, हम गरीब इसे दे रहे है.
१६- राजस्व के नाम पर हर गली में शराब की दुकान खोली जा रही, औसत में यदि १०० रुपये की विक्री होती है तो सरकार को सिर्फ २ रुपये मिलते है, क्या गरीब को शराब परोसी जाती है, भारत में ३५००० शराब की अधिकृत दुकाने है, यह लूट का पैसा क्या गरीब दे सकता है,
१७- यदि हम गरीब होते तो विदेशी यहाँ हर प्रकार की वस्तु फ्री में बेचने के लिए आते.
दोस्तों,
हमारा देश करीब एकदम नहीं है, इसे विदेशी शिकंजे में फंसाकर टीवी और अखबार के जरिये गरीब प्रचारित किया जाता है, जिससे हमारा रुपया १ डालर में ५० मिले क्योकि हमारे नेताओ का पैसा विदेशी बैंको मे डालर में जमा है. भारत के लोग हफ्ते में ९० घन्टा काम करते है, अमेरिका के लोग हफ्ते में ३० घंटा काम करते है, हमारे १ रुपये में ३ डालर मिलाना चाहिए, यह बहुत बड़ी साजिस है की हम आयात के नाम पर जो भी हथियार, उपकरण आदि खरीदते है, उसका ५० गुना दाम अदा करते है औए बाद में वह पैसा विदेशी खातो में जमा हो जाता है कमीशन के बतौर.
चीजो को गहराई से जाने और अपने इस महान देश को बचाने की मुहीम में शामिल हों,
हमारा देश यदि भ्रष्टाचार से मुक्त हो जाए तो हम विकसित ही नहीं, दुनिया के सबसे धनी देश हो जाये.
 
PT ji,
most of the content is emotional, not based on data, and misleading.

५-श्रम करने वाला कभी गरीब हो ही नहीं सकता है, हमारे किसान औसत १४ घंटे काम करते है, यह गरीब क्यों है,
In many countries, people work like a slave, still their income is low. Its not that hardworking people cannot be poor.

चंगेज खान ने ४ करोड़ लोंगो की हत्या करके क्या अपने घोड़ो पर ईट और पत्थर लाद कर ले गया था.
दुनिया भर के विदेशी आक्रमण क्या हमारी गुदड़ी चुराने के लिए हुए थे
Many countries have lot of wealth, still people live in poverty. Many African countries have diamond mines, still people die hungry.

आज हमारे देश से विदेशी कंपनिया आधिकारिक रूप से २३२००० करोड़ का शुद्ध मुनाफा लेकर वापस अपने देश जा रही है, बाकि सभी तरह का फर्जी हिसाब, उनका आयातित कच्चा माल का भुगतान , चोरी आदि जोड़ा जाय तो एह रकम २५,००,००० करोड़ सालाना बैठता है. क्या कोई गरीब देश इतना टर्न ओवर पैदा करवा सकता है.
७-हमारे देश से दवाओ का सालाना कारोबार १०,००,००० करोड़ का है, क्या यह गरीब देश का निशानी है,
८- हमारे देश में सालाना ६,००,००० करोड़ का जहर का व्यापर विदेशी कंपनिया कर रही है, क्या या गरीबी निशानी है

Overall turnover doesn't matter. Per capita income (income/ population) is how much ? As we have ever increasing population, this is low. Overall consumption of food may be 10 time of europian countries, and one might say that how can so much food consuming nation is hungry, however, per person food-calorie intake is much much lower in india (esp for poor people)

हमें शुरू से ही भीख मागने की आदत पद जाये , इसके लिए हमारे स्वाभिमानी बच्चो को स्कूल में ही कटोरा पकड़ाकर खरबों की लूट जारी है, मिड दे मील दे रहे है.

This is ridiculous. Mid day meal is given because many children, if in school, cannot earn and their parent cannot afford to pack meal for them. So lot of school drop outs were there.

हमारा देश करीब एकदम नहीं है, इसे विदेशी शिकंजे में फंसाकर टीवी और अखबार के जरिये गरीब प्रचारित किया जाता है, जिससे हमारा रुपया १ डालर में ५० मिले क्योकि हमारे नेताओ का पैसा विदेशी बैंको मे डालर में जमा है. भारत के लोग हफ्ते में ९० घन्टा काम करते है, अमेरिका के लोग हफ्ते में ३० घंटा काम करते है, हमारे १ रुपये में ३ डालर मिलाना चाहिए,
All traders know at least little about economy. Only campaigning by TV cannot drive our currency lower to 49 Rs/Dollar. And by the way, there is no relation between working hours and currency. People in some poor countries work more, but their currency is still lower e.g Bangladesh, Xambian Kwacha is whooping low 1 dollar = 4950 kwacha.

Regards
 
Status
Not open for further replies.

Similar threads