Trading Options with Tukka style

Trading options

  • Trade but rarely

    Votes: 0 0.0%

  • Total voters
    57
  • Poll closed .
well said TracerBullet ^^ and yes i learnt importance of Stop loss hard way (2 times)
i am on put side since start of series ^^ jai hanuman
7400 de de lol
 

praveen taneja

Well-Known Member
FII F&O Stats as on 6 Apr'16(Rs in crs)
Total SELL : - 1030
Index Future : - 770
Index Option : - 780
Stock Future : + 506
Stock Option : + 14
06-Apr: Prov Cash: Rs.crs
FIIs: -493.56(2600.13-3093.69)
DIIs: +258.68(1727.29-1468.61)
 

praveen taneja

Well-Known Member
well said TracerBullet ^^ and yes i learnt importance of Stop loss hard way (2 times)
i am on put side since start of series ^^ jai hanuman
7400 de de lol
till 7590 hold no puts
jisko pahle hi lolu bol diya wo 7400 kya 7500 bhi nahin dega:rofl::rofl::rofl:
Jai Ram JI KI
 
you stil stand on your statement ? lol
i don;t need 7500 for profit 7566 bhi enough hai profit ke liye ^^^
like u said
Fii mera bhi relative nahi hai lol

sold all put buys calls :xD
they forming Butterfly effect now ^^
sold call
buys put ohh yeah it gone a brek 7500 ^^ by friday:clap::clap::clap::rofl::rofl:
sits on cash ,cash is king ^^
kyu ki har lalu eak bin Badsha ban jata hai .. practice untill u cann;t get it wrong ^^ lol

jai hanuman ^^aare bol bajrangbali ki jai
 
Last edited:

praveen taneja

Well-Known Member
sellers tired now touching HOD now 7595 above 7600 bears are a worried lot
Jai Ram JI KI
7650 de de baba
 

praveen taneja

Well-Known Member
एक दिन संता किसी पार्क में बैठा था.
बंता: क्या कर रहे हो?
संता: बदला ले रहा हूं.
बंता: किस से?
संता: वक्त ने मुझे बर्बाद किया है, अब मैं
वक्त
को बर्बाद कर रहा हूं.
***************
 

praveen taneja

Well-Known Member
ऑफिस से निकल कर शर्माजी ने
स्कूटर स्टार्ट किया ही था कि उन्हें याद आया,
.
पत्नी ने कहा था,१ दर्ज़न केले लेते आना।
.
तभी उन्हें सड़क किनारे बड़े और ताज़ा केले बेचते हुए
एक बीमार सी दिखने वाली बुढ़िया दिख गयी।
.
वैसे तो वह फल हमेशा "राम आसरे फ्रूट भण्डार" से
ही लेते थे,
पर आज उन्हें लगा कि क्यों न
बुढ़िया से ही खरीद लूँ ?
.
उन्होंने बुढ़िया से पूछा, "माई, केले कैसे दिए"
.
बुढ़िया बोली, बाबूजी बीस रूपये दर्जन,
शर्माजी बोले, माई १५ रूपये दूंगा।
.
बुढ़िया ने कहा, अट्ठारह रूपये दे देना,
दो पैसे मै भी कमा लूंगी।
.
शर्मा जी बोले, १५ रूपये लेने हैं तो बोल,
बुझे चेहरे से बुढ़िया ने,"न" मे गर्दन हिला दी।
.
शर्माजी बिना कुछ कहे चल पड़े
और राम आसरे फ्रूट भण्डार पर आकर
केले का भाव पूछा तो वह बोला २४ रूपये दर्जन हैं
.
बाबूजी, कितने दर्जन दूँ ?
शर्माजी बोले, ५ साल से फल तुमसे ही ले रहा हूँ,
ठीक भाव लगाओ।
.
तो उसने सामने लगे बोर्ड की ओर इशारा कर दिया।
बोर्ड पर लिखा था- "मोल भाव करने वाले माफ़ करें"
शर्माजी को उसका यह व्यवहार बहुत बुरा लगा,
उन्होंने कुछ सोचकर स्कूटर को वापस
ऑफिस की ओर मोड़ दिया।
.
सोचते सोचते वह बुढ़िया के पास पहुँच गए।
बुढ़िया ने उन्हें पहचान लिया और बोली,
.
"बाबूजी केले दे दूँ, पर भाव १८ रूपये से कम नही लगाउंगी।
शर्माजी ने मुस्कराकर कहा,
माई एक नही दो दर्जन दे दो और भाव की चिंता मत करो।
.
बुढ़िया का चेहरा ख़ुशी से दमकने लगा।
केले देते हुए बोली। बाबूजी मेरे पास थैली नही है ।
फिर बोली, एक टाइम था जब मेरा आदमी जिन्दा था
.
तो मेरी भी छोटी सी दुकान थी।
सब्ज़ी, फल सब बिकता था उस पर।
आदमी की बीमारी मे दुकान चली गयी,
आदमी भी नही रहा। अब खाने के भी लाले पड़े हैं।
किसी तरह पेट पाल रही हूँ। कोई औलाद भी नही है
.
जिसकी ओर मदद के लिए देखूं।
इतना कहते कहते बुढ़िया रुआंसी हो गयी,
और उसकी आंखों मे आंसू आ गए ।
.
शर्माजी ने ५० रूपये का नोट बुढ़िया को दिया तो
वो बोली "बाबूजी मेरे पास छुट्टे नही हैं।
.
शर्माजी बोले "माई चिंता मत करो, रख लो,
अब मै तुमसे ही फल खरीदूंगा,
और कल मै तुम्हें ५०० रूपये दूंगा।
धीरे धीरे चुका देना और परसों से बेचने के लिए
मंडी से दूसरे फल भी ले आना।
.
बुढ़िया कुछ कह पाती उसके पहले ही
शर्माजी घर की ओर रवाना हो गए।
घर पहुंचकर उन्होंने पत्नी से कहा,
न जाने क्यों हम हमेशा मुश्किल से
पेट पालने वाले, थड़ी लगा कर सामान बेचने वालों से
मोल भाव करते हैं किन्तु बड़ी दुकानों पर
मुंह मांगे पैसे दे आते हैं।
.
शायद हमारी मानसिकता ही बिगड़ गयी है।
गुणवत्ता के स्थान पर हम चकाचौंध पर
अधिक ध्यान देने लगे हैं।
.
अगले दिन शर्माजी ने बुढ़िया को ५०० रूपये देते हुए कहा,
"माई लौटाने की चिंता मत करना।
जो फल खरीदूंगा, उनकी कीमत से ही चुक जाएंगे।
जब शर्माजी ने ऑफिस मे ये किस्सा बताया तो
सबने बुढ़िया से ही फल खरीदना प्रारम्भ कर दिया।
तीन महीने बाद ऑफिस के लोगों ने स्टाफ क्लब की ओर से
बुढ़िया को एक हाथ ठेला भेंट कर दिया।
बुढ़िया अब बहुत खुश है।
उचित खान पान के कारण उसका स्वास्थ्य भी
पहले से बहुत अच्छा है ।
हर दिन शर्माजी और ऑफिस के
दूसरे लोगों को दुआ देती नही थकती।
.
शर्माजी के मन में भी अपनी बदली सोच और
एक असहाय निर्बल महिला की सहायता करने की संतुष्टि का भाव रहता है..!
जीवन मे किसी बेसहारा की मदद करके देखो यारों,
अपनी पूरी जिंदगी मे किये गए सभी कार्यों से
ज्यादा संतोष मिलेगा...!!
.
नोट: - यदि लेख अच्छा लगा हो तो जरुर शेयर करे........:):):):):)
 
जीवन मे किसी बेसहारा की मदद करके देखो यारों,
अपनी पूरी जिंदगी मे किये गए सभी कार्यों से
ज्यादा संतोष मिलेगा...!!
Throw a stone, and it lands 100 feet away,
Fire a bullet, and it travels 1000 feet,
Fire a cannon, and it travels 5 miles,

but feed a hungry person, and it travels to heaven.

 
कौन गरीब है----झूठे अमीरों के लिए?





क्यों पूछा नकली अमीरो से?


जो गरीब है अपने जमीरों से;


सब मिलता है भई, नसीबों से;


यह दुनिया है भरी गरीबों से|





कोई गरीब बेचारा किस्मत का,


कोई गरीब बना बिन मेहनत का;


कोई गरीब है अपनी जहमत से,


कोई गरीब जीए उसकी रहमत पे ।





कोई धन का गरीब,


कोई तन का गरीब;


कोई मन का गरीब,


कोई फन का गरीब |







यहां गरीबी का ही आलम है,


चाहे राजा, रंक या बालम है;


कोई रोगों से मुक्त नही होता है--


कोई औलाद के दुख में रोता है ।









कोई गरीब हुआ बिचारों से,


कोई गरीब रहे चौबारों में;


कोई गरीब सोता राहों में,


कोई गरीब रोता बाहों में |





तुम बातें यह सब क्यों करते हो?


सच्च कहने से यार क्यो डरते हो?


गल्तफहमी मे खोए क्यो रहते हो?


फरेबी को अमीर क्यो कहते हो?





तुम खुद भी हो गरीब, मेरे भाई,


क्यों बात नही यह अक्ल में आई?


इस रोने-धोने के लेखों से "राजी"--


तुम्हारी गरीबी ही सिर्फ दिख पाई ।
 
Last edited:

Similar threads